शादी के 21 साल बाद अर्जुन-मेहर का तलाक, वाणी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, पांच खबरें

  • सबसे पहले बात करते हैं अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया की। बता दें कि शादी के 21 साल बाद अर्जुन और मेहर के तलाक को मुंबई के फैमिली कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। मुख्य न्यायाधीश शैलजा सावंत ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कपल के तलाक को मंजूरी दी। उन्होंने अपने फैसले में यह भी कहा कि दोनों बेटियां यानी माहिका और मायरा मां के साथ ही बांद्रा स्थित डुप्लेक्स में रहेंगी। 

  • गौरतलब है कि मई 2018 में अर्जुन और मेहर ने अपने सेपरेशन की घोषणा की थी। वहीं मेहर से अलग होने के बाद अर्जुन साउथ अफ्रीकन मॉडल और एक्ट्रेस गैब्रिएला के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस साल जुलाई में ही गैब्रिएला से अर्जुन को एक बेटा भी हुआ है। दोनों ने बच्चे का नाम आरिक रखा है।