पारस नहीं सिद्धार्थ हैं 'बिग बॉस' के असली 'लवर ब्वॉय', इन 5 कंटेस्टेंट के साथ दिखा कनेक्शन

'बिग बॉस 13' के अभी तक के सफर को देखें सिद्धार्थ शुक्ला घर के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं। घर में सिद्धार्थ अपने गुस्से की वजह से चर्चा में हैं और कई बार घर के सदस्यों से भिड़ते देखे गए हैं। इन सबके बीच उनकी कई खासियत भी लोगों के सामने आई है। टीम को लीड करने की बात हो या कनेक्शन बनाने की सिद्धार्थ उनमें आगे ही रहे हैं। वैसे तो पारस छाबड़ा खुद को 'संस्कारी प्लेब्वॉय' कहते हैं और माहिरा-शहनाज के साथ वो फ्लर्ट भी करते देखे गए हैं लेकिन घर के 'लवर ब्वॉय' की बात हो तो सिद्धार्थ शुक्ला पारस को पीछे छोड़ देते हैं। तो चलिए आगे की स्लाइड में देखते हैं 'बिग बॉस 13' के घर में सिद्धार्थ शुक्ला और उनके अब तक के कनेक्शन के बारे में।