'बिग बॉस' में इस बार घर से बाहर जाने के लिए पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। इन पांच कंटेस्टेंट्स के नाम सिद्धार्थ शुक्ला, खेसारी लाल यादव, रश्मि देसाई, आरती सिंह और देवोलीना भट्टाचार्य हैं। बीते हफ्ते 'बिग बॉस' से अरहान खान बाहर हुए थे। वीकेंड का वार' आने में अभी एक और दिन बचा है। ऐसे में प्रशंसकों के मन में सवाल जरूर होगा कि इस बार कौन घर से बाहर जा सकता है। 'वीकेंड का वार' से पहले जानिए इस बार घर से कौन सा कंटेस्टेंट बाहर हो सकता है।
BB13: 'वीकेंड का वार' से पहले जानिए इस हफ्ते कौन होगा बेघर, सलमान खान को भी नहीं है पता